इन्टरनेट की दुनिया:-
इन्टरनेट क्या हैं ?
इन्टरनेट एक दुसरे से जुड़े कई कंप्यूटरों का जाल है जो राउटर एवं सर्वर के माध्यम से दुनिया के किसी भी कंप्यूटर को आपस में जोड़ता है. दुसरे शब्दों में कहे तो सूचनाओ के आदान प्रदान करने के लिए TCP/IP Protocol के माध्यम से दो कंप्यूटरों के बीच स्थापित सम्बन्ध को internet कहते हैं. इन्टरनेट विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क है Global Network:- अगर सीधे शब्दों में कहे तो दुनिया के कम्प्यूटरों का आपस में जुड़ना ही इंटरनेट है. जब यह नेटवर्क (इंटरनेट) स्थापित हो जाता है तो हम एक विशाल जाल का हिस्सा हो जाते है जिसे Global Network कहते हैं |
इंटरनेट कैसे बना ?
1. अमेरिका ने किया ARPA का निर्माण 1957 में अमेरिका के राष्ट्रपति Dwight D. Eisenhower थे।
2. ARPANET+PRNET+SETNET = INTER-NETWORKING. लिहाजा दुनियाभर में इंटरनेट का आना और फैलना ARPA की ही देन है। 3.WWW की शुरुआत इस नेटवर्क के सामने आते ही पुरी दुनिया के बहुत सारे नेटवर्क इससे कनेक्ट होने लगे। इंटरनेट कब आया था?
विदेश संचार निगम लिमिटेड यह पहली कंपनी थी जिसने भारत में इंटरनेट को लाया, भारत में इंटरनेट की शुरुआत 14 अगस्त सन 1995 में हुई थी हालांकि इसे शुरू 15 अगस्त के दिन किया गया था। विदेश संचार निगम लिमिटेड अपने अपने टेलेफोन लाइन ब्रॉडबैंड से के जरिए दुनिया से भारत के कंप्यूटरों को जोड़ा था।
इंटरनेट का प्रथम बार कब प्रयोग हुआ ? संक्षिप्त इतिहास 1969 में टिम बर्नर्स ली इंटरनेट बनाये रहल। 1971 दुनिया केर पहिल ई-मेल अमेरिका के कैंब्रिज नामक स्थान पर रे टॉमलिंसन नामक इंजीनियर ने एक ही कमरे में रखल दो कंप्यूटरों के बीच भेजा रहल। 1979 में ब्रिटिश डाकघर पहिल अंतरराष्ट्रीय कंप्यूटर नेटवर्क बनाय केले नये प्रौद्योगिकी का उपयोग करल चालू किये।बैंक को इंटरनेट से कब जोड़ा गया? भारत में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किये गए शुरुआती आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2008 से जनवरी 2009 तक इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से 55.8585 करोड़ रुपए का लेनदेन किया गया।
इंटरनेट का प्रयोग सर्वप्रथम कहाँ हुआ? इंटरनेट का प्रयोग सर्वप्रथम किस देश में हुआ था? अमेरिका मे, इसके रक्षा विभाग मे सर्वप्रथम उपयोग 1982 मे आफिस के संदेश आंतरिक रूप से भेजने के लिये किया था, उस समय इसका नाम Intranet था।
इंटरनेट से क्या लाभ है? इंटरनेट के फायदे या लाभ Benefits or Advantages of Internet in Hindi
ऑनलाइन बिल Online Bills.
IP Address क्या होता हैं :- इंटरनेट से जुडे जुए प्रत्येक कम्प्यूटर की एक अलग पहचान होती हैं. इस विशेष पहचान (Unique Identity) को IP Address कहा जाता हैं. IP Address गणितिय संख्याओं का एक Unique Set होता हैं (जैसे 103.195.185.222) जो उस कम्प्यूटर की लोकेशन को बताता है | IP Address को Domain Name Server यानि DNS द्वारा एक नाम दिया जाता हैं जो उस IP Address को Represent करता है |. जैसे https://www.tutorialpandit.com एक DOMEN NAME हैं जो किसी कम्प्यूटर लोकेशन का नाम हैं. जिसे डोमेन नेम सर्वर किसी IP Address यानि कम्प्यूटर से जोड देते हैं |
1. BROWSER :-
![]() |
| ब्राउसर |
प्रमुख तत्व को indicate करता है।






0 Comments